
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस की प्रभावी पैरवी से दहेज हत्या के 06 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा व 18,000/- रुपये के अर्थदण्ड से ( प्रत्येक को ) दण्डित कराया गया ।मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के संबंध में अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में दिनांक 09-12-2022 को जनपद सिद्धार्थनगर के थाना त्रिलोकपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 411/2016 धारा 498ए,304बी,120बी भा0द0वि0 (वाद संख्या- 148/2016) से सम्बन्धित अभियुक्त 1- राधेश्याम पाण्डेय पुत्र उदयभान पाण्डेय, 2- मंजू पत्नी घनश्याम, 3- मधुर श्याम पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय, 4- घनश्याम पाण्डेय पुत्र उदयभान पाण्डेय, 5- अनुराधा पत्नी मधुर श्याम पाण्डेय 6- उदयभान पुत्र रामबरन निवासीगण भैंसा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को प्रभावी पैरवी कर दण्डित कराया गया । उक्त अभियोग से संबंधित उपरोक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायाधीश कामेश शुक्ल, अपर सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-1 सिद्धार्थनगर द्वारा आजीवन कारावास सजा तथा प्रत्येक को 18,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंण्डित कराया गया । सजा कराये जाने में राजेश त्रिपाठी, सहायक अभियोजन अधिकारी, व न्यायालय पैरवीकार हे0का0 राम भरत प्रसाद थाना त्रिलोकपुर का सराहनीय योगदान रहा ।