एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में बहुचर्चित एटा क्लब बनाम रामपाल मामले में आया बड़ा फैसला…किराएदार रामपाल को मा0 न्यायालय ने किया बे दखल,
मा0न्यायालय के आदेश पर आज दोनों पक्षों के सामने दीवानी अमीन आनंद कुमार मिश्रा ने किराएदार को बेदखल कर एटा क्लब के पदाधिकारियों को दिया दखल,
मा0 न्यायालय ने 6 दिसम्बर को दिया था किराएदार रामपाल को बे दखल करने का आदेश,
एटा क्लब के अध्य्क्ष होते है पदेन जिलाधिकारी,
इस कार्यवाही के दौरान क्लब के सचिव जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रतीक आमोरिया,कोषाध्यक्ष अनिल उपाध्याय,संजीव तिवारी सहित दोनों पक्षो के लोग रहे उपस्थित।
थाना कोतवाली नगर के एटा क्लब पर किराएदार से न्यायालय द्वारा दखल दिलाये जाने का मामला।