
लखनऊ: आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया में आशियाना के व्यापारी से पिस्तौल की नोक पर 15 लाख की लूट। बड़ी संख्या में व्यापारी आलमबाग थाने पर मौजूद दो बदमाशों ने पहले व्यापारी नीरज गुप्ता की स्कूटी में टक्कर मारकर झगड़ा शुरू किया, फिर व्यापारी को गन प्वाईंट पर लेकर रुपयों भरा बैग छीन ले गए। व्यापारी के मुताबिक बैग में था 15 लाख रुपया। रूपयो से भरा बैग लूटकर हुए फरार। आपको बता दें व्यापारी नीरज अपनी स्कूटी से जा रहा था आशियाना क्षेत्र स्थित अपने घर। आलमबाग के मवैया पर लूट की वारदात को अंजाम दे के बदमाश हुए फरार। पीड़ित ने आलमबाग में दर्ज कराई है एफआईआर। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस मौके से सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थाना आलमबाग क्षेत्र के अंतर्गत गठित घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा दी गई बाइट।
संवादाता फैसल अहमद