पुलिस की पाठशाला व हेल्प लाइन के क्रम में जागरुकता अभियान चलाया गया

सिद्धारिथनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के थाना कपिलवस्तु पुलिस नें महिला सशक्तिकरण, यू.पी कॉप एप व साइबर क्राईम, पुलिस की पाठशाला व हेल्प लाइन के क्रम में जागरुकता अभियान चलाया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में मोतीलाल यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु के नेतृत्व मे महिला आरक्षी कीर्ति सिंह द्वारा थाना स्थानीय के मॉडर्न पब्लिक स्कूल कस्बा अलीगढ़वा की छात्राओं को महिला सुरक्षा व महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर के बारे अवगत कराया गया मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी योजनाओ, सुरक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महिला सम्बन्धी अधिकारो तथा साइबर अपराध की रोकथाम के बारे जानकारी दी गयी और शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन न0 112,181,1076,1090,1098,102,108 आदि के बारे मे भी बताया गया तथा 1090 पम्पलेट का वितरण भी किया गया ।