
: श्री प्रीतिंदर सिंह आई0.पी0.एस0 पुलिस कमिश्नर जनपद आगरा द्वारा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा को मैडल पहनाकर सम्मानित करते हुए ।
आज दिनांक 05.12.22.को पुलिस लाइन आगरा स्थिति पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा द्वारा खेल जगत मे नाम रोशन किये जाने पर व जनहित मे सेवानिवृत होने के उपरांत समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन जारी रखते हुए जनपद मे स्थापित स्कूल कालेज, पैट्रोल पम्प, होटल, हास्पीटल, विघुत सव स्टेशन, एन सी सी कैडेट्स, कोल्ड स्टोरेज, गैस गोदाम, औद्योगिक क्षेत्र व पुलिस थाना स्तर अन्य इत्यादि को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया । जिसकी सराहना आम जनता द्वारा भी की गई । जिसको दृष्टिगत रखते हुए श्री प्रीतिंदर सिंह आई0.पी0.एस0 पुलिस कमिश्नर जनपद आगरा द्वारा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा को मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया । तथा पुलिस कमिश्नर महोदय द्वारा श्री शर्मा सी0 एफ0 ओ0 पद से सेवानिवृत होने के उपरांत खेल जगत मे नाम रोशन किये जाने पर व जनहित मे समाज के प्रति अपने कर्त्तव्यो के निर्वहन के प्रति लगन, सार्थकता एवं कर्तव्य परायणता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।