चुनावी रैली में अखिलेश यादव*
आज चुनाव की आखिरी रैली को सम्बोधित करने के लिए अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झोकी दीं.

रैली को शानदार बनाने के लिए राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र लोधी के साथ कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित किया
रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई बार बीजेपी पर आरोप लगाए.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी नेताजी की कर्मस्थली है नेता जी मैनपुरी से बैसे ही लगाव रखते थे,जैसे सैफई को मानते थे,
बीजेपी पर सपा कार्यकर्ताओ को अफसरों द्वारा धमकाने का भी आरोप लगाया.
====================
*CONFERENCE NEWS का मानना है—-*
मैनपुरी चुनाव में बड़े उतार-चढ़ाव के साथ बड़े वोटों पर बीजेपी का कब्ज़ा हों चूका है जिसे सपा गंभीरता से देख रही है क्योंकि बीजेपी के पास लगभग हर वर्ग का वोट होने की बजह से सपा के पास मुलायम सिंह यादव के नाम के सिवा कुछ भी नहीं दिखाई दें रहा है,जब कि बीजेपी के पास सपा के कार्यकाल में हुए जातिवाद का हावी होना और गुंडाराज का आरोप ही बेडापार करा रही है.सपा शासन में कराये गये बड़े कामों ने मैनपुरी से सपा से डिम्पल यादव को निकालना बीजेपी का हाजमा ख़राब कर रही है।सबसे बड़ी बात एक और आ रही कि मुलायम सिंह यादव कि पुत्र वधु को मैनपुरी की जनता कैसे हराये क्योंकि बहू तो बहू होती है…… मैनपुरी के चुनाव में भावनाओं का बड़ा खेल भी जनता पर असर करता दिखाई दें रहा है।
*नोट – वोटों की गिनती से पूर्व मैनपुरी में कौन हारेगा और कौन जीतेगा knlslive NEWS मंच से जानिए*