अतरौली अस्पताल से भागे बंदी को पुलिस ने पकड़ा कराया भर्ती

अलीगढ़ आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पूरे दिन छापेमारी करती रही। शाम को अतरौली पुलिस को कामयाबी मिल गई और आरोपी पाजीटिव को पकड़ लिया। इस दौरान सर्विंलस सेल से काफी मदद मिली। उसे साढ़े छह बजे फिर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. केसी वार्ष्णेय मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल पहुंचे और कार्यवाही शुरू की। उन्होंने रात में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को नोटिस जारी किया है। कहा कि इनका बयान लिया जाएगा और उसके आधार पर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी।