*”निरीक्षण में तीन स्कूल मिले बंद, स्टाफ का वेतन रोका, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – बीएसए संजय सिंह एवं टीमों ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो उच्च प्राथमिक और एक कंपोजिट विद्यालय बंद मिला। बीएसए ने तीनों विद्यालय के पूरे स्टाफ का वेतन रोका है। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया है।
बीएसए ने बताया कि बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर को उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यौराई और कंपोजिट विद्यालय नेहचलपुर बंद मिला। सामुदायिक गतिविधि डीसी डॉ. अरुण कुमार शर्मा को उच्च प्राथमिक विद्यालय लालगढ़ी बंद मिला। टीमों ने अपनी जांच आख्या बीएसए को सौंपी। जांच आख्या मिलने पर बीएसए ने तीनों स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित पूरे स्टाफ का वेतन रोका है। बीएसए ने स्कूल प्रधानाध्यापकों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया है। चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
47 स्कूलों के औचक निरीक्षण में 23 अनुपस्थित मिले बुधवार को ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के 47 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों का बीएसए सहित टीमों ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में नेहचलपुर की शिक्षामित्र शशी, उमरायपुर के हैड मास्टर कृष्णवीर सिंह, नगला कंचन के शिक्षामित्र विमला कुमारी, वीरपाल सिंह विमल, सहायक अध्यापक सरिता मेहता, कुंदनपुर के हैडमास्टर राजकुमार, शिक्षामित्र रेनू, बरौली प्रथम में शिक्षामित्र सुनील कुमार, न्यौराई-द्वितीय में हैडमास्टर सुषमा राजपूत, चाचरमऊ में हैडमास्टर नीतू सिंह, चिंतापुर में हैडमास्टर कृपंती शर्मा, सहायक अध्यापक सुरेन्द्र यादव, अंबारी में शिक्षामित्र पंकज यादव, नदिगांव में हैडमास्टर अर्चना कुमारी, अलीपुर खुर्द में सहायक अध्यापक दिनेश बाबू, विरामपुर में सहायक अध्यापक कुसुम शर्मा, हैडमास्टर कामना जौहरी, चिंतापुर में हैडमास्टर विनीता पाल, बरौली-द्वितीय में शिक्षामित्र मांडवी देवी, ककरावली में सहायक अध्यापक रेनू, कंचनगढ़ बरौली में सहायक अध्यापक महेश चंद्र, चिंतापुर में सहायक अध्यापक विपिन कुमार, श्यौराई में सहायक अध्यापक वर्षा शर्मा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी के हैड मास्टर संजय जैन अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले शिक्षक-शिक्षिकाओं, सहायक अध्यापक, हैड मास्टर का वेतन, मानदेय रोका गया है। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया है।