पशु चिकित्साधिकारी ने पवांस गौशाला का किया निरीक्षण
*निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल में भूसा, चारा एवं पानी की मिली पर्याप्त उपलब्धता, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सूचित किया है दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार भूसा ताले में बंद कर पराली से चला रहे काम के क्रम में पशु चिकित्साधिकारी लालगढी द्वारा आज प्रातः 10ः30 बजे अस्थायी गो आश्रय स्थल-पवांस का स्थलीय निरीक्षण किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि आश्रय स्थल में 79 गोवंश संरक्षित है।
आश्रय स्थल में भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं गौशाला मैं सुरक्षित गोवंश केयरटेकर द्वारा चारागाह में चराये जाती है। गौशाला पर पराली उपलब्ध नही है, यह प्रकाशित कथन निराधार है एवं एक बछडा दो दिन से बीमार था, जिसका चिकित्सीय उपचार किया गया है एवं वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। आश्रय स्थल में संरक्षित सभी गोवंश स्वस्थ है। आश्रय स्थल में भूसा, चारा,पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था है।