डीएम वार रूम के नाम से खैर के 17 लोगो के कोरोना पॉजिटिव फर्जी वायरल खबर पर एसडीएम खैर ने दर्ज कराई एफआईआर*

दिनांक 29 जून 2020 को खैर में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की डीएम वार रूम के नाम से सोशल मीडिया पर भ्रामक व फर्जी खबर चलाई गई थी तथा डीएम वार रूम के नाम का उपयोग भी किया गया था जो कि एक गंभीर मामला था। इस संबंध में डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर अंजुम बी के आदेश पर नायब तहसीलदार कृष्णदत्त की तरफ से 02 मोबाइल नम्बर्स के साथ 01 अज्ञात के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए भा. द. सं. 1860 की धारा 420, सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 में FIR दर्ज करा दी गई है।साथ ही संबंधित थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि इस प्रकरण की विवेचना अति शीघ्र करें और यदि इसमें और भी अन्य व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं तो उनके नाम भी शामिल करें। भविष्य के लिए यह चेतावनी भी दी जाती है कि सोशल मीडिया पर यदि भ्रामक खबरें प्रसारित या वायरल की गईं तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाये।