प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवागढ़़ पर जनसामान्य को मिलेंगी ओपीडी, टीकाकरण, प्रसब की सुविधा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरथरा पर जनसामान्य को मिलेगी सीएचसी को प्रदत्त समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं-सीएमओ

एटा, सीएमओ डा0 यू0के0 त्रिपाठी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि पीएचसी अवागढ़ एवं सीएचसी चुरथरा पर प्रथक-प्रथक स्टाफ की तैनाती की गई है, जो रोस्टर के अनुसार अपने तैनाती स्थल पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर क्षेत्रीय जनसामान्य को शासन की मंशानुसार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवागढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरथरा पर क्षेत्रीय जनसामान्य को प्रथक-प्रथक सुविधाएं प्रदान की जायेंगे।
सीएमओ ने बताया कि शासन की मंशा है कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलें। इसके अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अवागढ़ पर ओ0पी0डी0 सेवाओं के साथ-साथ बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव, प्रसव पूर्व एवं प्रसब पश्चात सेवायें प्रदान की जायेंगी। चूंकि पीएचसी अवागढ़ पर एक कक्ष जो कि जर्जर है, उसे बंद किया गया है, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
सीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरथरा पर सीएचसी को प्रदत्त समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं यथा ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, समस्त प्रसव सेवायें, स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवायें, पुरूष एवं महिला नसबन्दी सेवायें, सामान्य सर्जरी, परिवार नियोजन सेवायें, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा परामर्श सेवायें, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, पैथोलॉजी, टी0बी0 जांच व उपचार डेन्टल सेवायें, आयुष डायग्नोस्टिक, दवाईयां, लैब, क्षय रोग नियंत्रण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डनकार्ड निर्गत, चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेसर, सुगर की स्क्रीनिंग, तंबाकू छोडने के लिए परामर्श सुविधाए, कोविड-19 जांच, बुखार सहित मौसमी बीमारियों की जांच व इलाज, निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
जिला सूचना कार्यालय, एटा