दस दिवसीय भव्य रासलीला का हुआ रंगारंग समापन आज विरज में होली है रसिया

अहरौरा नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित दस दिवसीय नंद गांव बरसाना श्री लाडली कृपा मंडली नरेश ठाकुर के कलाकारों द्वारा लीला का हुआ रंगारंग समापन सर्वप्रथम कंस वध की लीला के बाद शुरू हुआ रंगारंग लठ मार होली लठ मार होली में आए हुए सभी लीला प्रेमियों को सराबोर कर दिया मंदिर परिसर राधे राधे बोल से गुजित रहा परिसर इस अवसर पर भंडारा प्रसाद वितरण का भी किया गया सभी भक्तों ने कान्हा के संग नाचते गाते हुए होली खेलते नजर आए इस अवसर पर हनुमान जयसवाल, अजनी , कमलेश केशरी, जितेंद्र, विनित, स्वामी गुप्ता,दिपक केशरी , विकास सिंह, डॉ राजकुमार, प्रहलाद विश्वकर्मा, सर्वेश अग्रहरि, नीतीश केशरी, माखन पाण्डेय, दुर्गा मोदनवाल, सतेंद्र सिंह, आदि समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहे इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण सेवा स्थल समिति ने रासलीला मंडली को स्मृति चिन्ह अभिनंदन पत्र अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया मंदिर समिति के अध्यक्ष पारस नाथ केशरी, राजकुमार, अग्रहरि अशोक अग्रहरि,भगावन केशरी, मंदिर पुजारी श्री अमरेश चन्द्र पाण्डेय समेत हजारों भक्त मौजूद रहे।।