

एटा पुस्तक मेला प्रारंभ
स्वामी विवेकानंद कल्याण समिति के तत्वाधान में आज *एटा पुस्तक मेला आज से राजकीय इंटर कॉलेज एटा मैदान पर आरंभ हो गया, पुस्तक मेले के प्रारंभ होने के अवसर पर सर्वप्रथम कलावती सरस्वती विद्या मंदिर सुनहरी नगर की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान, एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, दून पब्लिक स्कूल एटा के छात्राओं द्वारा *घरेलू हिंसा* पर सुंदर प्रस्तुति की गई, पुस्तक मेले के प्रारंभ होने के अवसर पर mghm इंटर कॉलेज मारहरा, dsas सोंगरा, cac एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एटा, जनता इंटर कॉलेज परसोन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एटा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालगढ़ी, वार्ष्णेय इंटर कॉलेज , राजकीय हाई स्कूल कासौन, लौग श्री पब्लिक स्कूल, पुष्पा देवी डिग्री कॉलेज,वी ए वी डिग्री कॉलेज सहित अन्य कई विद्यालय के प्रधानाचार्य, छात्र छात्रा उपस्थित रहे ,
आज पुस्तक मेले में आयोजित गीत एवं कविता प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं द्वारा अपनी सुंदर प्रस्तुति की गई , जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ,जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर एटा, क्रिस्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , असीसी कॉन्वेंट स्कूल, ज्ञान सरोवर कॉलेज , एटा पब्लिक इंटर कॉलेज , धुमरी पब्लिक स्कूल धुमरी,डी पी कठौली, दयानंद इंटर कालेज भरतौली, व डिग्री कॉलेजों, सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि विद्यालय की छात्र – छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया
इस अवसर पर श्री अशरफ हुसैन पूर्व चेयरमैन नगर पालिका एटा, श्री गौतम सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि सकीट, श्री गुमान सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ ,श्री सुधीर गुप्ता, मनोज तिवारी, विजय मिश्रा , मुकेश जैन, श्रीमती नीतू सिंह ,श्रीमती नीरजा यादव, डॉ रामनिवास यादव , बृजभूषण सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, रामवीर सिंह, रिचा यादव, अभिलाख सिंह, शिवकुमार द्विवेदी, डा0 सीमा यादवआदि कई विधालय प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे
इस अवसर पर पुष्पा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के छात्राओं द्वारा पॉलिथीन प्रयोग को रोक के संबंध में अपना स्टॉल लगाया गया, तथा श्री राजूराम प्रधानाचार्य उल्फत राय इंटर कॉलेज एटा द्वारा भी अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई है,
कार्यक्रम का संचालन श्री ज्ञानेंद्र रावत प्रख्यात पर्यावरणविद्, संजय शर्मा , किरनकांत , पदमेनदर वार्ष्णेय, शैलेंद्र गुप्ता, बृजेश कुमार, द्वारा किया गया ,
निर्णायक की भूमिका डा0 दिनेश शर्मा, श्री राकेश यादव, श्रीमती सीमा सोलंकी द्वारा निभाई गई
पुस्तक मेले के समस्त कार्यक्रमों के संचालन एवं व्यवस्था में श्री संजीव यादव संयोजक अनूप द्विवेदी सह-संयोजक ,राजीव यादव राजीव वर्मा, मनोज कोच, , ,नरेंद्र सिंह यादव, सेवाराम ,सतेंद्र विशांत कुलश्रेष्ठ प्रभात ललित नॉक्स, मनीष दुबे शिवकुमार द्विवेदी आदि द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को समय से संपादित कराया गया
पुस्तक मेले में राजकमल प्रकाशन, नितिन पब्लिकेशन, निखिल पब्लिकेशन ,मोहन पब्लिकेशन ,जय भीम सामग्री, गीता प्रेस गोरखपुर, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत, विश्व गायत्री परिवार ,नेशनल बुक ट्रस्ट आदि स्टॉल लगे हुए है
सभी से अनुरोध है कि पुस्तक मेले का भ्रमण कर पुस्तकों को क्रय करते हुए पुस्तक मेले को सफल बनाने में सहयोग प्लान करने का कष्ट करें— निवेदक एटा पुस्तक मेला समिति