राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर तिलक सेवा समिति ने दर्जनों पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित।

देवघर: तिलक सेवा समिति देवघर द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि श्वेत पत्र के संपादक कमलेश तुलस्यान , केन्द्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय,पूर्व जिला जज चन्द्रशेखर पाण्डेय, रिटायर्ड प्रो.रामनन्दन सिंह, समाजसेवी सूरज झा, पूर्व इंजिनियर राकेश चंद्र राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मंचासिन अतिथियों और पत्रकारों ने अपना अपना विचार रखा। इसके उपरांत तिलक सेवा समिति के द्वारा देश के चौथे स्तंभ पत्रकार को सम्मानित किया गया। समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय, मुख्य अतिथि कमलेश तुलस्यान ने अपने हाथों से दर्जनों पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर और उन्हे उपहार भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने कहा की पत्रकार अपने खबर के जरिए सत्य, वास्तविकता से लोगों को परिचय कराता है। पत्रकार समाज दर्पण होता है जो जान जोखिम में डालकर सच्चाई सबके सामने लाता है। साथ ही उन्होने कहा की पत्रकारों को सम्मान कर वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सम्मानित होने वाले मीडियाकर्मी में फाल्गुनी मारिक कुशवाहा, नीरज चौधरी , जेम्स कुमार नवाब ,अजय परिहस्त , रंजीत कुमार प्रमेश वर्मा, वीरेश वर्मा, अजय संतोषी, आशुतोष झा, कमलेश तुलस्यान , बबलू साह, गोपाल प्रसाद शर्मा, विकाश , ऋतुराज सिन्हा, विजय सिन्हा, विजय राय, राजेश किशोर सिन्हा,वरुण कुमार, प्रेम रंजन झा, सुनील झा विनय देव सहित दर्जनों पत्रकार बंधु मुख्य है।इस मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ,मुख्य अतिथि कमलेश तुलस्यान, मुख्य संरक्षक रिटायर्ड प्रो. रामनंदन सिंह ,वरीय संरक्षक पूर्व प्रधान जिला जज चन्द्रशेखर पाण्डेय, वरिष्ठ संरक्षक राकेश चंद्र राय, महासचिव विपुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश शाही, सुनील कुमार ,कुणाल कुमार ,माया केशरी आदि उपस्थित थे।