राष्ट्रीय प्रेस डे का आयोजन गोविंद विहार कॉलोनी, चिनहट लखनऊ में किया गया

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स की लखनऊ इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस डे का आयोजन गोविंद विहार कॉलोनी, चिनहट लखनऊ में किया गया।

लखनऊ विशेष;
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स की लखनऊ इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस डे पर आज एक विशेष आयोजन गोविंद विहार कॉलोनी, चिनहट में किया गया।
आयोजन को प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद बिलाल किदवाई की अध्यक्षता व प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वरुण कुमार गुप्ता जी भी मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सतीश अग्रवाल जी ने किया।

इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने अपने- अपने विचार रखें और जो भी समस्याएं उनके साथ आ रही है उसके बारे में गंभीर रूप से चर्चा की।राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विरेश तरार जी , प्रमोद कुमार जी, आफ़ताब आलम जी , फ़ैज़ान ख़ान समेत कई पत्रकारों ने अपने -अपने विचार प्रस्तुत किए।

प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण ने बताया कि 4 जुलाई 1966 को प्रेस काउंसिल का गठन किया गया था और 16 नवंबर को 1966 को इसे लागू कर दिया गया जो अब तक चल रहा है । उन्होंने कहा कि प्रेस काउंसिल एक दंत विहीन संस्था बनकर रह गई है, यह उसका 56 वाँ साल है परंतु कहीं कुछ भी प्रेस काउंसिल का दिखा नहीं।

आज के कार्यक्रम में सभी पत्रकारों और संगठन के सदस्यों की सहमति से ये तय किया गया कि पत्रकारों के सामने आ रही समस्याओं और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे आए दिन खतरों को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनना ही चाहिए। पत्रकारों के लिए सब्सिडी वाले आवास ,पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड ,पत्रकार को प्रतिमाह मानदेय आदि जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार को ज्ञापन देने के लिए सहमति बनी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद बिलाल किदवाई ने कहा कि सभी पत्रकारों को पत्रकार दिवस में ये सोचना चाहिए कि हमने एक साल में क्या -क्या किया ।हमारी लेखनी से समाज को फ़ायदा मिलता है या हमने कुछ ग़लत लिखा और हमें अपने अंदर भी सुधार करना चाहिए और साल भर में जो भी समस्याएं आयी है हमारे पत्रकार भाइयों को वो समस्याएं हमारे संगठन उपज को बताए ।ताक़ी उपज उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कोई ठोस क़दम उठाए और सरकार तक उनकी समस्याओं को पहुँचाए ।

लखनऊ ज़िला अध्यक्ष वरुण कुमार गुप्ता जी जो कि (उपज )के विधिक सलाहकार भी है ने कहा कि उपज संगठन से जुड़े हमारे पत्रकार बंधुओं को कोई भी समस्या आती है वो 24 घंटे तत्पर है कोई भी क़ानूनी लड़ाई लड़ने के लिए और वो और वकीलों को भी इस संगठन में जोड़ेंगे ताकी हमारे पत्रकार बंधुओं को हर तरह की क़ानूनी सलाह आसानी से मिल सके।

लखनऊ से फ़ैज़ान ख़ान ने कहा हम सभी पत्रकार बंधुओं को एक जुट होना चाहिए और अगर हम पत्रकार संगठित रहेंगे तो सरकार को हमारी मांगे माननी ही पड़ेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विरेश तरार जी ,संदीप कुमार जी ,मोहम्मद अहमद ख़ान जी, आफ़ताब आलम खान जी, जुबेर अहमद जी,शौक़त अली जी,फ़ैज़ान अहमद ख़ान जी, विकास कुमार जी, प्रमोद कुमार जी, नीतू जी, शैलेंद्र कुमार जी ,डॉक्टर सतीश अग्रवाल जी समेत अनेक पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks