सीएमओ सख्त-झोलाछाप पस्त

एटा में खुल्लम खुल्ला चलते नियम विरुद्ध नर्सिंगहोम एवं झोलाछापों की दुकानों पर जनपद के स्वास्थ मुखिया ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं । नतीजा सीएमओ के सख्त निर्देश के बाद स्वास्थ टीम की दो दिन में तीन मुन्ना भाइयों पर गाज गिर चुकी बाकी अभियान जारी हैं । बरहाल शहर के स्थान पर जो चर्चा सुनी गई उससे प्रतीत होता हैं कि देर से ही सही पर सीएमओ सख्त और झोलाछाप पस्त नजर आने लगे हैं …