
एटा पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते माननीय न्यायालय से लूट की घटना की घटना के मामले में 02 आरोपियों को 03- 03 वर्ष कारावास एवं 1000-1000 हजार रुपये के जुर्माने की मिली सजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए- आज दिनांक 14.11.2022 को अभियुक्त 1- रियाजुद्दीन पुत्र फजरूद्दीन नि0- कोठिया गंज थाना अकराबाद अलीगढ 2-बबलू पुत्र अली खान निवासी सिल्ला थाना हरदुआगंज अलीगढ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 40/19 धारा 392, 411 भादंवि थाना सकरौली एटा व मु0अ0सं0-125/19 धारा 394, 411 भादंवि थाना अवागढ एटा को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय डकैती कोर्ट एटा द्वारा प्रत्येक अभियुक्त को 3-3 वर्ष कारावास एवं 1000-1000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया।