
रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा को श्री प्रभाकर चौधरी आई 0 पी 0 एस 0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए ।
: 31 वी उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2022 दिनांक 12.11.22.से 13.11.22.तक डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश मे आयोजित हुई जिसमे रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा ने 60 + आयु वर्ग मे 800 मीटर दौड़ मे सेकेंड स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेडल व 5 किमी0 दौड़ वाक व 15oo मी दौड़ व शाट फुट थ्रो मे तृतीय स्थान प्राप्त करके कास्य पदक प्राप्त करके जनपद का नाम ऊंचा किया है । जिन्हे श्री प्रभाकर चौधरी आई 0 पी 0 एस 0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा मैडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । श्री शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की ओर से माह फरवरी 2023 मे होने वाली नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप कलकत्ता के लिए हुआ है । तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा महोदय द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वधाई दी ।