
*नवनिर्मित अस्थाई पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन!!*
*आज दिनांक 14.11.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा थाना देल्हूपुर अंतर्गत गजेहडा पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।* अपराध एवं अपराधियों पर लगेगा अंकुश, मिलेगी सफलता। नवनिर्मित अस्थाई पुलिस चौकी का फीता काटकर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने किया उद्घाटन। अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग देल्हूपुर थाना क्षेत्र के गजेहड़ा जंगल के पास बनाई गई अस्थाई पुलिस चौकी। जिले में गजेहड़ा जंगल अपराध के मामले है प्रसिद्ध पुलिस चौकी से अपराध पर लगेगा पूर्णतः अंकुश। आचार्य अंजनी कुमार द्विवेदी अपने मंत्रो उच्चारण से विधि विधान से क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी से करवाया नवनिर्मित पुलिस चौकी का पूजन। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी, देल्हूपुर थाना के एस ओ धीरेंद्र ठाकुर , पूर्व प्रधान अरुण सिंह राजू व अन्य लोग भी रहे उपस्थित।