मारहरा स्थित खानकाहे बरकातिया की दरगाह पर चल रहे तीन दिवसीय उर्स-ए-कासमी का रविवार को कुल की महफिल के साथ समापन हुआ। इसमें कुल के बाद तबर्रकात की जियारत कराई गई।, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।सैयद अमान मियां कादरी ने अपने खिताब में बताया खुदा से डरो और मां-बाप को परेशान न करो। नमाज कायम करो और नमाज को पाबंदी के साथ पढ़ा करो। खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन सैयद नजीब हैदर नूरी ने डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, मारहरा थाना प्रभारी सतपाल सिंह एवं रेलवे स्टेशन मास्टर के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष महमूद परवेज जुबैरी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि इन सभी का उर्स के दौरान बहुत अच्छा सहयोग रहा। सैयद मोहम्मद अशरफ मियां कादरी ने अपने खिताब में कहा कि आप लोग अपने घरों के सामने कूड़ेदान रखा करें। ताकि घर का कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। गंदगी का विशेष ध्यान रखा करें गंदगी से ही सारी बीमारियां पनपती हैं। खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन सैयद मोहम्मद अमीन मियां कादरी ने सभी को दुआओं से नवाजा और कुल की फातिहा पढ़ी और मुल्क के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी।
देश में अमन और चैन की दुआ मांगी उर्स के समापन में सैयद अमीन मियां कादरी ने देश की अमन-चैन की दुआ मांगी। वही दूरदाराज क्षेत्र से आए ज़ायरीन के लिये भी दुआ की।
गागर सागर जुलूस में व्यापारियों ने किया स्वागत
शनिवार को गागर सागर के जुलूस में बड़ा बाज़ार के व्यापारियों ने जुलूस की सरपरस्ती कर रहे सैयद नजीव हैदर नूरी और अमान मियां का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसमें मुख्य रूप से गौरव गुप्ता, रामोतार गुप्ता, अनिल शर्मा, जगदीश सर्रा़फ, संजीव गुप्ता, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
उर्स में हुए मोबाइल फोन चोरी, जेब भी कटी
उर्स में दूरदराज क्षेत्र से आए ज़ायरीन की जेबकटी हुई और मोबाइल चोरी हुए। इससे जायरीन को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा”