निकाय चुनाव के दृष्टिगत मारहरा में हुई बसपा की बैठक, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कार्यकर्ताओं की सहमति से होगा प्रत्याशी का चुनाव- राजवीरसिंह
निकाय चुनाव के दृष्टिगत मारहरा में हुई बसपा की बैठक, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।मारहराः आने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव के मदे्दनजर कस्बा के रेलवे रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बसपा के वृद्ध नेता मिहीलाल दारोगाजी ने की। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एंव बसपा के अलीगढ मंडल के काॅर्डीनेटर राजवीरसिंह ने कहा, कि सभी कार्यकर्ता अभी से अपनी जिम्मेदारियां ले लें। पार्टी की ओर से नगर पालिका के अध्यक्ष एंव वार्डों के सभासद प्रत्याशी का चुनाव कार्यकर्ताओं की सहमति से किया जायेगा। उन्होने कहा, कि बसपा सरकार में हुए विकास कार्य लोग आज भी याद करते हैं। बसपा के शासनकाल में न्याय और कानून व्यवस्था की आज भी मिसाल दी जातीं हैं। पिछले चुनावों में जो गलतियां हुईं हैं, वह दोहराई नहीं जायेगीं। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपसी तालमेल के साथ अपने स्वाभिमान की लड़ाई लडें़गे।
जिलाध्यक्ष सूर्यप्रतापसिंह ने कहा, कि नगर पालिका परिषद के ये चुनाव पार्टी अपने सिंबल पर लड़ायेगी। इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगा दें। येे चुनाव तो पार्टी का सेमीफाइनल है, फाइनल 2024 में होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश दिनकर ने कहा, कि सभी कार्यकर्ता आपस में संगठित रहें। लक्ष्य हासिंल करने के लिए चुनाव को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ लडें़। बैठक के संयोजक वरिष्ठ बसपा नेता डा0 सुबोध सक्सैना ने कहा, कि बहुजन समाज पार्टी अनुशासन वाली पार्टी है। पार्टी नेत्रत्व जो फैसला लेगा, उसका पालन किया जायेगा। पार्टीहित में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे। बैठक को विधानसभा प्रभारी विजय भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश जाटव, जिला सचिव विजयबहादुर, नसीर सिद्दीकी, रजनेश कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन पुनेश समदर्शी ने किया। इस अवसर पर यादराम नायक, हेमंतसिंह, धीरेन्द्रसिंह, योगेश गौतम, इरशाद कुरैशी, वीरबहादुर, अनुज कुमार, प्रेमपालसिंह, रामकिशन, अशफाक कुरैशी, देवेन्द्र भास्कार, भगवानसिंह, चन्द्रशेखर, वेदांत, राजा, राजेश बाबू, रामसिंह आदि उपस्थित रहे।
कैप्शन- मारहरा के रेलवे रोड स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते बसपा के अलीगढ मंडल के काॅर्डीनेटर राजवीरसिंह।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks