सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सैनिको हेतु करें अधिकाधिक दान

कासगंज: प्रत्येेक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर हुए धन संग्रह का उपयोग युद्ध के समय हुयी जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों, एवं उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जाता है देश की सुरक्षा के लिये हमारे सैनिक दिन रात एक कर अपना कर्तव्य निभाते है, लेकिन कई बार देश की सुरक्षा में सैनिकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है, ऐसे में इन सैनिकों के घरवालों, आश्रितों के दर्द का समझ पाना बहुत कठिन होता है।
उक्त क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपदवासियों, जनपद के सभी गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों अधिकारियांे व जनसामान्य का आहवान करते हुये अपील की है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक धन उदारतापूर्वक दान कर धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवम् पुनर्वास कार्यालय कासगंज में जमा करें, ताकि इस कोष में अधिक से अधिक धनराशि जमा की जा सके और हमारी सेनाओं का मनोबल उच्चतम किया जा सके और देश सेवा के लिए आज के युवा प्रेरित रहें और सैन्य जीवन के लिए अपना योगदान दे सकें।