
“आगरा में डीवीवीएनएल के बड़े अधिकारियों से की गई शिकायत , आदेश के बाद एसई ने जांच कराई
चेकिंग के नाम पर पैसे लेने वाला जेई सस्पेंड”
एटा – चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से पैसा लेने के आरोप में बिजली निगम के जेई को सस्पेंड कर दिया। जेई के साथ संविदा कर्मचारी को भी हटाने की संस्तुति की गई है। शिकायत के बाद एसई ने इन आरोपों की जांच कराई थी।
मोहल्ला नगला पोता निवासी मुजाहिद रहमान एवं विजय नगर कालोनी निवासी विजय शुक्ला की ओर से शिकायत की गई थी। आरोप लगाया कि जेई अपने कर्मचारी के साथ घर पर बिजली चेकिंग करने के लिए आए थे। चेकिंग के नाम पर पैसा ले लिया। इसकी शिकायत बिजली निगम के बडे अधिकारियों से की गई। एसई की ओर से जांच कराई गई। आरोप है कि दोनों उपभोक्तओं से पैसा ले लिया और रसीद कम पैसों की दी।
उपभोक्ताओं की ओर से बिजली बिल का भुगतान करने के साथ भुगतान की रसीद न दिए जाने पर दोनों उपभोक्ताओं ने आगरा डीवीवीएनएल एमडी कार्यालय में लिखित सूचना दी। कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट एक्सईएन बिजली शहर के पास भेजी गई। एक्सईएन शहरी आरबी रॉय ने बताया कि रेलवे रोड बिजलीघर के जेई को संदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है। संविदा कर्मचारी को हटाने के लिए पत्र जारी किया गया है।