*”एटा में हैं प्रधान, हाथरस में विद्युत केंद्र के सुरक्षाकर्मी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । एटा जिले के प्रधान हाथरस में विद्युत विभाग में सुरक्षाकर्मी पद पर तैनात हैं। यह पता चलने के बाद प्रधान बुरे फंस गए। दो जगहों से वेतन लेने के मामले में प्रधान पर रिपोर्ट दर्ज हो गई। आरटीआई कार्यकर्ता ने थाना मारहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना मारहरा के गांव मेंहनीसोरा निवासी जितेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सुरेश चंद्र वर्तमान में गांव के प्रधान हैं। इससे पहले आर्मी से रिटायर होने के बाद जिला हाथरस में विद्युत उपकेंद्र ईशापुर में संविदा सुरक्षाकर्मी थे। वहां से भी इस्तीफा नहीं दिया और इधर चुनाव भी जीत गए। दोनों जगहों से मानदेय प्राप्त करते रहे। ऐसा कोई नियम नहीं है। इसके बाद प्रधान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ मारहरा सत्यपाल सिंह का कहना है कि तहरीर में बताया कि प्रधान रहते हुए भी विद्युत विभाग से वेतन लेते रहे हैं। करीब पांच-छह महीने तक वेतन लेने की बात तहरीर में कहीं गई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।