
आगरा।रोटेरियन श्री शशिशिरोमणि जी, डा ०
अशोक शिरोमणि जी ,श्री रवि शिरोमणि जी रोटेरियन डा०
अमोल शिरोमणि जी और उनके परिवार बालूगंज आगरा द्वारा स्वामी रामतीर्थ जी की जयंती के संदर्भ में कल दीपावली के दिन बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम , बौध्दिक परिचर्चा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का
प्रारम्भ वैदिक हवन यज्ञ से हुआ । सामूहिक ईश्वर प्रार्थना हुई । आगरा के गौरव श्रेष्ठ गीतकार कवि आदरणीय श्री
सोमठाकुर जी , आदरणीय श्री राजेन्द्र मिलन जी, श्रीमती शशि तिवारी जी ,
श्रीमती कुसुम चतुर्वेदी जी , आदरणीय आचार्य श्री दत्तात्रेय जी , ९४ बर्षीय श्री सुभाष गुप्ता जी आदि अनेक नगर के अग्रगण्य साहित्यकारों बुध्दिजीवियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । ९० बर्षीय आचार्य दत्तात्रेय जी ने सुंदर प्रवचन से सभा को मोहित किया ।
श्री सोमठाकुर जी श्री राजेन्द्र मिलन जी ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किये ।श्रीमती कुसुम चतुर्वेदी जी ने फारसी उर्दू मिश्रित ग़ज़ल प्रस्तुत कर सराहना पाई । अन्य अनेक कवियों ने सराहनीय प्रस्तुतियां दी । संगीत के कार्यक्रम भी हुए । श्री शशि शिरोमणि जी ने संचालन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटेरियन आचार्य यादराम सिंह कविकिंकर ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया । श्री रविशिरोमणि जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री प्रकाश नारायण शिरोमणि जी के परिवार द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है ।