
खाकी के बीच जाकर बच्चें बोले, पुलिस अंकल है अच्छे
एटा – अचानक स्कूल में पुलिस को देख बच्चे डर जाते हैं। पुलिस अंकल से मिलकर बात की तो उनके मुख से एक ही बात निकली कि पुलिस अंकल काफी अच्छे…
अचानक स्कूल में पुलिस को देख बच्चे डर जाते हैं। पुलिस अंकल से मिलकर बात की तो उनके मुख से एक ही बात निकली कि पुलिस अंकल काफी अच्छे है। थानाप्रभारियों ने बच्चों को जागरूक किया।
कोतवाली नगर प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बच्चों को कोतवाली बुलाया और उनसे परिचय करते हुए हेल्पलाइन डायल-112, 1090,181 आदि के बारें में जागरूक किया और साइबर अपराध के बारे में बताते हुए घरवालों को भी जागरूक करने कहा। कोतवाली देहात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने थाने में बच्चों को बुलाया और उन्हें जागरूक किया। उन्होंने श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज की कक्षा दस की छात्रा श्रृष्टि को एक दिन का थानेदार भी बनाया। जिन्होंने थानेदार की सीट पर बैठकर समस्याओं को सुना और निस्तारण के आदेश भी दिए। पुलिस जीप में बैठकर क्षेत्र में भी गई। इसी तरह से जैथरा थानाप्रभारी रामेन्द्र शुक्ला सहित कई जिले के सभी थानेदारों ने बच्चों को जागरूक किया।