तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम में डाली नकदी

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम में डाली नकदी

एटा। दिवाली पर्व से पहले ही चौथे शनिवार और रविवार का अवकाश पड़ रहा है। जबकि दिवाली पर सोमवार का भी अवकाश रहेगा। ऐसे में नकदी का संकट हो सकता है। इसको लेकर बैंक प्रबंधकों ने शुक्रवार को एटीएम में नकदी डलवाई। वहीं 24 घंटे अनवरत एटीएम खोलने के निर्देश दिए। उधर, अवकाश में असुविधा से बचने के लिए शुक्रवार को लोग अपने कार्यों से बैंक पहुंचे और दिनभर भीड़भाड़ रही।

शहर के कचहरी रोड, जीटी रोड समेत अन्य मार्गों पर एसबीआई, आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य बैंकों में शुक्रवार को ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। दिवाली को लेकर तीन दिन का अवकाश होने की वजह से लोग जमा-निकासी करते नजर आए। वहीं कुछ लोग अपने खाते, पासबुक आदि अपडेट कराने के लिए पहुंचे। त्योहार पर नकदी के संकट से बचने के लिए बैंक के आला अधिकारियों ने एटीएम में नकदी डलवाने का काम किया। जिला अग्रणी मंडल प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चौथे शनिवार से लेकर दिवाली तक तीन दिन बैंक का अवकाश रहेगा।

त्योहार को लेकर लोगों को नकदी के संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रत्येक एटीएम में करीब 60 लाख रुपये कैश डलवा दिया गया है। इसके साथ ही सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि त्योहार पर 24 घंटे एटीएम को खोला जाए। अगर एटीएम बंद पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 181 एटीएम हैं। इनमें से 30 शहर में संचालित हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks