*परीक्षा सॉलवर को एटा पुलिस के किया हवाले रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। । पास कराने के लिए राजस्थान का सॉल्वर तीस हजार रुपये लेता था। पेपर देने के बाद आरोपी को रुपये मिलने थे। कक्ष निरीक्षक ने पहले ही सॉल्वर को पकड़ लिया। कोतवाली नगर पुलिस ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
रविवार को द्वितीय पाली में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) देते हुए सॉल्वर अशोक निवासी सैय्यद का ताल थाना विजराड जिला बाडमेर राजस्थान को सर्वोदय इंटर कॉलेज सहावर रोड से इंस्पेक्टर क्राइम उमेश कुमार टीम ने पकड़ा था। सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए कोतवाली नगर में प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी दी। बताया कि सॉल्वर के कब्जे से आधार, पैन कार्ड, प्रश्न पुस्तिका, फर्जी प्रवेश पत्र बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि आलोक निवासी अशोकनगर जनपद कन्नौज के स्थान पर पेपर दे रहा था और प्रथम पाली में भी आगरा रोड स्थित कॉलेज में परीक्षा दी थी बैग में उसका प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीस हजार में पास कराने की बात हुई थी। सिकंदराराऊ का प्रदीप से संपर्क था और उसने ही ऑफर दिया था। पुलिस उसको तलाश कर रही है। नगर प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
फोटो देखकर करते थे चयन, इसके देने है पेपर
एटा। आरोपी ने बताया कि आरोपी प्रदीप से महेन्द्र ने संपर्क कराया था। वह उसको पहले से जानता था। प्रदीप फोटो दिखाता था और फोटो देखने के बाद तय करते थे कौन किसके पेपर देगा। पहली बार ही आरोपी पेपर दे रहा था। आरोपी ने कबूल किया कि पहली पाली में वह पेपर दे चुका है।”