निकाय चुनाव को लेकर सपा ने बढाई सक्रियता, पार्टी नेताओं को किया आगाह

समाजवादी पार्टी ने यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अपने नेताओं को निर्देश जारी किया है। नेताओं को सपा सरकार में हुए कार्यों का जनता के बीच प्रचार करने का निर्देश दिया गया है.समाजवादी पार्टी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। पार्टी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि नाम कटवाने व जोड़वाने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है। ऐसे में अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची चेक कर लें।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, निवर्तमान जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों सहित नेताओं को रविवार को निर्देश दिया है। कहा है कि मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, कटवाने, संशोधित कराने के लिए 20 सितंबर से 20 अक्तूबर तक बीएलओ घर-घर जा रहे हैं। ऐसे में अपने- अपने क्षेत्र की सूची चेक कर लें। यदि मतदाताओं का नाम कटा है अथवा गलत है तो तत्काल उसे दुरुस्त कराएं।
उन्होंने सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तत्परता बरतें। मतदाताओं से जुड़े रहें। मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी दें।