मुख्यमंत्री ने एसटीपी मानपुर व मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण कर लिया जायजा मुख्यमंत्री जी ने संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एटा ! मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मानपुर में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के अन्तर्गत एटा नगर पालिका परिषद शहर के सीवरेज योजना के तहत फेस-1 106.99 करोड़ का जनपद के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया। उक्त योजना तीन चरणों में हैं, जिसके तहत सीवरेज योजनायें फेस-। जिसमें जोन-3, फेस-2 जिसमें जोन-4 एवम् फेस-।।। जिसमें जोन-1 तथा जोन-2 सम्मिलित हैं। तीनों सीवरेज योजनाओं में से एक प्रथम फेस सीवरेज योजना पूर्ण की जा चुकी है, द्वितीय एवम् तृतीय फेस की सीवरेज योजना का कार्य प्रगति पर है।मुख्यमंत्री ने सीएण्डडीएस उ0प्र0 जल निगम नगरीय द्वारा निर्माणाधीन वीरांगना अवन्तीवाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। यह मेडीकल कॉलेज वर्ष 2019 में स्वीकृत हुआ, जिसके तहत परियोजना की कुल लागत 220.68 करोड़ है, जिसके सापेक्ष 201 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, तो वहीं 200 करोड़ की धनराशि व्यय हुई है। वर्तमान में मेडीकल कॉलेज का 91 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अवशेष कार्य को 31 दिसम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से अध्ययनरत छात्र, छात्राओं के बारे में भी पूछताछ की तथा बेहतर सुविधाएं एवं वातावरण मुहैया कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ !