स्कूल से घर जाने वाली लड़कियों से करते थे छेड़खानी, गांव वालों ने पकड़ा और ऐसे सिखाया सबक, रिपोर्ट योगेश मुदगल

इटवा थाना क्षेत्र के एक स्कूल से घर लौट रहीं छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़खानी के मामले में ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को बंधक बनाकर पिटाई करने के बाद एक युवक के सिर के बाल मुड़वा देने का मामला आया।
इटवा थाना क्षेत्र के एक स्कूल से घर लौट रहीं छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़खानी के मामले में ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को बंधक बनाकर पिटाई करने के बाद एक युवक के सिर के बाल मुड़वा देने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गांव के चौकीदार की तहरीर पर सिर मुड़वाने वाले तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव की कुछ छात्राएं इटवा कस्बे के एक स्कूल में पढ़ाई करती हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम स्कूल से लौटते समय गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमवापुर पाठक गांव निवासी दो युवक रास्ते में मोबाइल नंबर लिखी पर्चियां फेंक कर छात्राओं को छेड़ रहे थे। युवकों की इस हरकत को छात्राओं के गांव के कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने छात्राओं से फोन कराकर पहले युवकों को गांव के बाहर बुलाया। इसके बाद दोनों युवकों को बंधक बनाकर पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद एक युवक के सिर का बाल मुड़वा दिया।
इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन में वायरल वीडियो की जांचकर पुलिस घटनास्थल तक पहुंच गई। इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि गांव के चौकीदार की तहरीर पर सिर मुड़वाने वाले तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 323, 355, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।