लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, एक दिन में आए 28 नए मामले

लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, एक दिन में आए 28 नए मामले

लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। शनिवार को 28 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1317 घरों एवं आस पास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया है

लखनऊ,/ डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन डेंगू की चपेट में कई मरीज आ रहे हैं। शनिवार को लखनऊ में डेंगू के 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें आलमबाग क्षेत्र में सात, अलीगंज में चार, इंदिरा नगर में दो, एनके रोड से दो, सिल्वर जुबली में दो, मोहनलाल गंज में दो, गोसाईगंज में चार, सरोजनी नगर में तीन नए मामले मिले हैं!

मच्छर जनित स्थितियां पाई गईं

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1317 घरों एवं आस-पास मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया है। मच्छर जनित स्थितियां पाए जाने पर 27 घरों के मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है। थाना गाजीपुर, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज एवं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मच्छर जनित स्थितियां पाई गईं हैं!

विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

डेंगू रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने थाना गाजीपुर, थाना विकासनगर, थाना जानकीपुरम, थाना अलीगंज, थाना महानगर, थाना हसनगंज, कोतवाली चौक, थाना गोमतीनगर, थाना विभूतिखण्ड, चिनहट कोतवाली, थाना इन्दिरानगर, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, योजना भवन, लखनऊ का निरीक्षण किया।

लार्वारोधी रसायन का छिड़काव किया

इसके अलावा लार्वारोधी रसायन का छिड़काव भी किया गया। थाना गाजीपुर, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज एवं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए। लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks