
सीएचसी – पीएचसी का होगा विस्तार , बढ़ेंगे बेड
एटा । जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का विस्तार किया जाएगा । निर्माण कार्य करने के लिए कार्यदायी संस्था को धनराशि आवंटित कर दी गई है । सीएचसी पर 50 और पीएचसी पर 10 बेडों की व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि मरीजों को सहूलियत मिल सके । जिले में चार सीएचसी और आठ पीएचसी संचालित हो रही हैं । यहां पर मरीजों को भर्ती करके बेहतर सुविधाएं देने के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है । अभी तक सीएचसी पर 30 शैया की व्यवस्थाएं हैं , जिनको बढ़ाकर 50 किया जा रहा है । जबकि पीएचसी पर चार से 10 बेड किए जाएंगे । स्वास्थ्य इकाइयों पर बेडों की व्यवस्थाएं बढ़ जाने से मरीजों को लाभ होगा और उनको भर्ती करके उपचार दिया जा सीएचसी पर 50 व पीएचसी पर 10 बेड की होगी व्यवस्था सकेगा । वर्तमान में गंभीर मरीजों के पहुंचने पर बेडों की संख्या कम होने के चलते भर्ती करना मुश्किल हो जाता है । जो बेड हैं , उनमें अधिकांश का उपयोग जननी शिक्षा सुरक्षा कार्यक्रम में किया जा रहा है । वहीं इस समय अलग से डेंगू वार्ड भी बनाए गए हैं । ऐसे में सामान्य वार्ड में बेडों की ज्यादा कमी है । सीएमओ डॉ . उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जलेसर , अलीगंज , बागवाला और चुरथरा सीएचसी पर 50 बेडों की व्यवस्थाएं हो जाएंगी । इसके अलावा पीएचसी सकीट , मिरहची , मारहरा , निधौली कलां , अवागढ़ , जैथरा , खड़ौआ और राजा का रामपुर में चार से 10 बेड हो जाएंगे ।