
चमकरी-जलूखेड़ा में 100 बीमार, 55 की हुईं जांचें”*
एटा, । सोमवार को चमकरी व जलूखेड़ा में महिला और बच्ची एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव आए थे। मंगलवार को दोनों स्थानों पर स्वास्थ्य टीमें पहुंचीं। दोनों गांवों में 100 बीमार मिले हैं। टीमों ने इन स्थानों पर लगभग 55 बीमारों की डेंगू व मलेरिया की जांच की। जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकला है।
जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक शीतलपुर के गांव चमकरी में एमएमयू स्वास्थ्य टीम, मलेरिया टीम को भेजा गया। टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। सर्वे के दौरान मलेरिया निरीक्षक ओमना यादव व प्रीती ने बीमारों की स्थिति को देखा। साथ ही घरों में मच्छरों के लार्वा की स्थिति भी देखी। सर्वे के दौरान मलेरिया निरीक्षकों ने मनोज कुमार के घर में लार्वा होने की बात कहीं। यहां रामकली डेंगू पॉजिटिव निकली है। घर में दो-तीन लोग बीमार हैं। इनका उपचार शहर में डा. निर्मल जैन के यहां होना बताया गया है।
रामकली के पुत्र मनोज कुमार ने भी बताया कि उनके घर के रीतू, गौरव और सुमन की प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराई। जांच में उनको डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव आया है। इसके बाद प्राइवेट चिकित्सक से उपचार करा रहे हैं। गांव में एमएमयू स्वास्थ्य टीम चिकित्सक डा. विक्रांत, एलटी रोहित कुमार, फार्मासिस्ट ललित कुमार, पायलट शिवम ने लगभग 44 बीमारों को उपचार दिया है। साथ ही 34 मलेरिया और 4 डेंगू की जांच की है। जांच में सभी नेगेटिव आए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि एनएस-1 पॉजिटिव जांच को कन्फर्म नहीं कह सकते। ऐसे मरीजों की एलाइजा जांच कराते हैं। जांच में इस परिवार में एक महिला डेंगू पॉजिटिव निकली है। चमकरी की आशा राजरानी ने बताया कि ग्राम पंचायत की चार हजार की आबादी है। उसमें चमकरी में 3500 और नगला जसराम में 500 लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि गांव में सफाई की स्थिति ठीक है। डेंगू पॉजिटिव निकली महिला के घर में ही तीन अन्य लोग बीमार हैं। उन्होंने बताया कि गांव में मंगलवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने संचारी रोग नियंत्रण को रैली निकालकर जागरूक किया।