
*“बारिश से मेडिकल कॉलेज में डिजिटल एक्सरे मशीन बंद”*
एटा, हिन्दुस्तान संवाद। वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में भी बारिश का असर देखने को मिला। बारिश की वजह से डिजीटल एक्सरे मशीन तीन दिन से बंद पड़ी है। जांच को लगे कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण पानी आने से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। मंगलवार को भी मेडिकोलीगल को एक्सरे कराने आए मरीज लौट गए।
जिले में लगातार चार-पांच दिन से तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से मेडिकल कालेज के पुराने भवन में लगी डिजिटल एक्सरे रूम में छत से पानी टपक रहा है। बारिश का पानी टपकने के कारण डिजिटल एक्सरे मशीन का संचालन नहीं हो पा रहा है। स्टाफ ने बताया कि जांच को लगे कम्प्यूटर के सीपीयू में बारिश का पानी चला गया है, जिसकी वजह से चल नहीं रहा है। कम्प्यूटर न चलने की वजह से डिजिटल एक्सरे नहीं हो पा रहे है। एक्सरे बंद होने की वजह से मेडिकोलीगल कराने आने वाले मरीज लौटने को विवश है।