सपा नेता जुगेद्र सिंह यादव को सैफई में देखा गया….

एक टीवी चैनल की कवरेज फुटेज में जुगेद्र सिंह यादव को देखा गया…
आपको बताते चले कि इस समय सपा नेता जुगेद्र सिंह यादव एटा पुलिस के लिए किरकिरी बने हुए है.
गेंगस्टर सहित तमाम आरोपों से घिरे हुए है जुगेद्र सिंह यादव…
एटा स्थित सभी चल-अचल सम्पतियां कुर्क हो चुकी है।
पुलिस..एटा में तलाश रही है और सपा नेता जुगेद्र सिंह यादव सैफई में अपने नेता को अंतिम विदाई दे रहें थे।
एक बात तो कहेगे कि आदमी बड़े जिगर वाला है,क्योंकि जिस सरकार के हुक्मरान तलाश कर रहें है उन्ही के साथ चंद दूरियों पर मौजूद रहें।