
मा . मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के 13 को अलीगढ एवं 14 अक्टूबर को एटा में भ्रमण के संकेत -9 मा.मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के आगामी भ्रमण कार्यक्रम को लेकर डीआईजी ने किया एटा में निरीक्षण !
एटा के जवाहर तापीय परियोजना स्थल मलावन पर पहुंचकर डीआईजी ने किया निरीक्षण !
डीआईजी अलीगढ दीपक कुमाऱ ने एटा मुख्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!
डीआईजी ने सम्बन्धित पुलिस अधिकारियो को दिऐ आवश्यक दिशा निर्देश !
डीआईजी के निरीक्षण के दौरान डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व एसएसपी उदय शंकर सिंह, एडीएम प्रशासन अलोक कुमार,एडीशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाह एवं एसडीएम सदर/वीआईपी शिव कुमार सिंह, सीओ सकीट सुनील कुमार त्यागी रहे मौजूद !
मा. मुख्यमंत्री जी 13 अक्टूबर को अलीगढ में करेगें कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास !!