
एटा ~ थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय काइम ब्रांच टीम के संयुक्त प्रयास से करीब आठ दिन पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ज्वैलर्स की दुकान से हुई रिवाल्वर व नकदी चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, दो शातिर चोर चुराई गई लाईसेंसी रिवाल्वर व नकदी सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में चोर तथा लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय क्राइम ब्रांच के संयुक्त प्रयास से करीब आठ दिन पूर्व नगर क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान से हुई लाइसेंसी रिवाल्वर तथा नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दो शातिर चोरों को चोरी की गई लाईसेंसी रिवाल्वर व नकदी 3200 रुपये सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटना – दिनांक 30.09.2022 को वादी श्री अरूण कुमार गुप्ता विनोद भवन जी.टी. रोड थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की तहरीर दी गई कि दिनांक 29/30.09.2022 को मेरी सोने चॉदी के अभूषण की अरूण ज्वैलर्स के नाम से जी.टी रोड पर दुकान से रात्रि 30.9.22 को समय करीब 8.30 बजे दुकान खोलने पर देखा कि छत की दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा चॉदी के अभूषण व 20 हजार रूपया नकद व लाईसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गए हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 746 / 22 धारा 457/380 भादंवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण- दिनांक 08.10.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय काइम ब्रांच/ इण्टेलिजेन्स विंग द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब 06.02 बजे मुखबिर की सूचना पर सकीट बस स्टैण्ड एटा के पास से दो शातिर चोरों को चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर व 3200 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई एक लाईसेंसी रिवाल्वर व 3200 रूपया बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं- 746/2022 धारा 457, 380 भादंवि में धारा 411 भादंवि की वृद्धि कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य बिंदु :-
- अभियुक्तगण पेशेवर सक्रिय अपराधी है जो एक गिरोह बनाकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
- अभियुक्तगण घटनाओं से पूर्व दुकान चिन्हित कर उनकी रैकी करते हैं, उसके बाद रात्रि मे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
- नगर क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान से चोरी के 20000 रुपयों को चार अभियुक्तगण द्वारा आपस में बाँट लिया गया था. जिसमें अभियुक्त पवन उर्प पिंकी व सुधाकर के हिस्से में 5000-5000 रुपए हिस्से मे आए थे, जिनमें से अभि0 पवन ने 5000 रुपये खर्च कर दिए गये। व अभि0 सुधाकर के पास से 3200 रूपया बरामद हुआ और खर्च कर दिये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- पवन उर्फ पिंकी S/O रुमाल सिंह निवासी शंकरपुर थाना टूंडला जन0 फिरोजाबाद
- सुधाकर उर्फ टेनिया उर्फ सनिया s/o महेश निवासी नेहरुनगर जैथरा थाना जैथरा एटा
प्रकाश में आए अभियुक्तों का नाम पता-
- अकाश पुत्र किशनपाल निवासी मस्जिद के पास कस्बा व थाना जैथरा एटा।
- सुमित पुत्र रविन्द्र निवासी लोधीनगर थाना जैथरा एटा।
अभियुक्त सुधाकर का आपराधिक इतिहास-
- मुअसं- 513/2020 धारा 457, 380, 411 भादंवि थाना जैथरा एटा।
- मुअसं- 746/22 धारा 475, 380, 411 भादंवि थाना को0नगर एटा।
बरामदगी-
- एक लाइसेंसी रिवॉल्वर .32 बोर सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 746/22 धारा 457, 380 भादवि
- 3200 रूपया सम्बन्धित मुकदमा अपराध सख्या 746/22 धारा 457, 380 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- क्राइम ब्रांच प्रभारी श्री शम्भूनाथ सिंह व संयुक्त टीम
- निरीक्षक अपराध श्री उमेश कुमार
- आरक्षी जयवीरसिंह
- आरक्षी राहुल लौर ,
- आरक्षी चन्द्रशेखर
- आरक्षी धर्मेन्द्र सिंह