मारहरा में डॉ0 सुबोध सक्सेना ने गोद लिये टीबी रोगी
टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शारदा कान्वेंट स्कूल में हुआ कार्यक्रम

एटा,…. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर टीबी रोगियों की मदद के लिये स्थानीय वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 सुबोध सक्सेना ने हाथ आगे बढ़ाया है। शनिवार को उन्होंने क्षेत्र के 15 टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषक खाद्य सामिग्री वितरित की।
कस्बा स्थित शारदा कान्वेंट स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोगी गोद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीबी की बीमारी से ग्रषित रोगियों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी गई। क्षय रोग विभाग के कॉर्डिनेटर बीआशीष पाराशरी ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान काफी पहले से चल रहा है। अब प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों एवं वरिष्ठ नागरिकों से निक्षय मित्र बनकर अपने स्तर से टीबी रोगियों को गोद लेकर उनकी मदद करने का आह्वान किया गया है।
इस दौरान स्थानीय चिकित्सक एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ0 सुबोध सक्सेना ने क्षेत्र के 15 टीबी रोगियों को गोद लेते हुए उन्हें दाल, दलिया, गुड़, चना और सेब आदि पोषक खाद्य सामिग्री के पैकेट वितरित किये। डॉ0 सुबोध सक्सेना ने कहा कि राज्यपाल द्वारा निक्षय मित्र का आह्वान काफी प्रशन्सनीय है। गोद लिये गये सभी रोगियों को हर माह पोषक खाद्य सामिग्री वितरित की जायेगी। इसके अलावा बीमारी से छुटकारे के लिये अन्य मदद के लिये भी तत्पर रहेंगे। उन्होंने अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक टीबी रोगियों को गोद लेकर उनकी मदद करने की अपील की। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, दिलीप शर्मा, अरविंद चौहान, विजेंद्र कुमार वर्मा, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।