देव संस्क्रति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पाडंया आज एटा में

एटा ! अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार में देव संस्क्रति विश्व विद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पाडंया आज रविवार को प्रात: 10 बजे प्रथम बार नगर आगमन पर गांधी स्मारक इटंर कालेज में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें ! उक्त जानकारी देते हुऐ गायत्री परिवार ट्रस्ट शाखा की मीडिया प्रभारी श्रीमती ओमलक्ष्मी चौहान ने दी ! उन्होने बताया कि उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ भव्य अभिनदंन किया जाऐगा !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks