
एटा ! अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार में देव संस्क्रति विश्व विद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पाडंया आज रविवार को प्रात: 10 बजे प्रथम बार नगर आगमन पर गांधी स्मारक इटंर कालेज में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें ! उक्त जानकारी देते हुऐ गायत्री परिवार ट्रस्ट शाखा की मीडिया प्रभारी श्रीमती ओमलक्ष्मी चौहान ने दी ! उन्होने बताया कि उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ भव्य अभिनदंन किया जाऐगा !