पुजारी की पसलियों सहित फेफड़ों में भी लगी चोट, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। जैथरा कस्बा के पास स्थित एक मंदिर में मंगलवार की रात बदमाशों ने पुजारी को पीटकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुजारी के नाती ने तहरीर में मारपीट की बात कहकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं चिकित्सीय परीक्षण के बाद दर्ज रिपोर्ट में धाराएं बढ़ाई गईं हैं। पुजारी की चार पसलियों सहित फेफड़ों में भी चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है।
पुजारी के बेटे राजेश ने बताया कि जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ है, वो विवादित है। पिता 20 वर्षों से मंदिर में रह रहे हैं। मंगलवार को यह घटना हुई, जिसमें उनके काफी गंभीर चोटें आईं। बुधवार की रात शहर के एक निजी नर्सिंग होम में उनका ऑपरेशन हुआ है। चार पसलियां टूटी निकली है। चिकित्सक ने बताया है कि एक पसली टूटकर फेफड़ों में जा घुसी है। होश आने पर पिता ने सिर्फ इतना बताया कि मारने वाले तीन बदमाश थे। उन्होंने तमंचों की बटों से पिटाई की है। जैथरा थानाध्यक्ष रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। डॉक्टरी परीक्षण के बाद उसमें धाराएं बढ़ा दी गई हैं।