गला कसने व दम घुटने से हुई थी महिला की मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव गढ़वाला में मंगलवार की रात 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। मृतका की मां ने ससुरालीजन पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम में महिला की मौत गले में फंदा कसने व दम घुटने से होना बताया गया है। मृतका के पिता ने दामाद सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला बाले निवासी सुनीता देवी ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया था कि बेटी नीतेश का पांच माह पूर्व पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव गढ़वाला निवासी राजकुमार के साथ विवाह किया था। बेटी के ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। बृहस्पतिवार को दो चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। मृतका के पिता नगला बाले निवासी मुन्नेश ने मृतका के पति राजकुमार सहित दो अन्य ससुरालीजन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने प्रताड़ना से परेशान होकर पुत्री द्वारा आत्महत्या करने की बात कही है। पिलुआ थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।