रिमझिम बारिश के बीच 65वां जनपदीय युवा समारोह हुआ शुरू,

रिमझिम बारिश के बीच 65वां जनपदीय युवा समारोह हुआ शुरू, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – गुरुवार को गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में 65वें जनपदीय युवा समारोह का डीएम अंकित अग्रवाल व डीआईओएस मिथलेश कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलन कर…
गुरुवार को गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में 65वें जनपदीय युवा समारोह का डीएम अंकित अग्रवाल व डीआईओएस मिथलेश कुमार ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलन कर किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। उसके बाद अंड-14,1 7 बालक-बालिका वर्ग की दौड़ व गोला फेंक प्रतियोगिता हुई।
उद्घाटन समारोह में डीएम ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें। जनपद से कई बच्चों का राज्य स्तर पर चयन हो चुका है। उद्घाटन के बाद खेल प्रतियोगिताओं का प्रारंभ बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ हीट को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया। अंडर-19 बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में दुष्यंत सिंह नगला गड़ा प्रथम, मनोज कुमार बतौली द्वितीय, अभिषेक डीएवी इंटर कॉलेज अलीगंज तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 19 बालक वर्ग चक्का फेंक में राशिद खां कुंवर मनोहर सिंह इंटर कॉलेज एटा प्रथम, अदनान जनता इंटर कॉलेज अवागढ़ द्वितीय तथा हिमांशु सर्वोदय इंटर कॉलेज एटा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग 400 मीटर में अभय सिंह पुरांव प्रथम, सुजीत यादव राजा का रामपुर द्वितीय तथा अर्चित कुमार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज एटा तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-19 बालिका वर्ग गोला फेंक में शिवांगी पुरांव प्रथम, शोभा जीजीआईसी लालगढ़ी द्वितीय तथा वर्षा राजा का रामपुर तृतीय स्थान पर रहीं। इस दौरान विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, प्रबंधक डा. नवीन सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह, मनोज कुमार सक्सेना सह जिला विद्यालय निरीक्षक, बदन सिंह, पीटीआई संतोष यादव, विजय वर्मा, विशांत कुलश्रेष्ठ, अरुणकांत, मोनिका, ललित नॉक्स, क्षेत्रपाल सिंह, राकेश यादव, ओमेन्द्र यादव, डा. अर्चना चरण, नीरजा यादव, कमलेश कुमारी, संध्या गौतम सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। समारोह का संचालन रजनीश यादव ने किया। संयोजक दिनेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज एटा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks