बेटे की हत्या में मां पर केस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।मां और अन्य लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगा है। चाचा ने भतीजे की मौत के मामले में अपनी भाभी सहित चार लोगों पर कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई…
मां और अन्य लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगा है। चाचा ने भतीजे की मौत के मामले में अपनी भाभी सहित चार लोगों पर कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना अलीगंज के मोहल्ला लुहारी दरवाजा निवासी रनवीर ने बताया कि भाभी पूनम पत्नी सुखवीर मेन रोड के सामने हनुमंता जैथरा पर रहती हैं। उनके साथ बेटा राहुल भी रहता था। आरोप है कि 14 जुलाई को पूनम सहित चार लोगों ने राहुल की गला दबाकर हत्या की थी। हत्या के बाद शव को लटका दिया था। पुलिस कार्रवाई न होने पर रनवीर ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है।