
” महिला की संदिग्ध हालात में मौत”
एटा, । महिला की मौत पर मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। कुछ महीने पहले महिला ने कोर्ट मैरिज की थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में तहरीर नहीं मिली है।
थाना पिलुआ के गांव गढ़वाला निवासी नीतेश कुमारी(28) पत्नी राजकुमार की मंगलवार रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। सुबह थाना अवागढ़ के गांव नगला वाले के मायके वालों को सूचना मिली। सूचना पर वह बेटी के ससुराल पहुंचे। बाहर नीतेश कुमारी का शव पड़ा मिला। मां सुनीता का आरोप है कि पति राजकुमार, सास आएं दिन बेटी को प्रताड़ित करते थे। किसी न किसी बात को लेकर परेशान करते थे। मां ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। मां ने बताया कि पांच साल पहले बेटी नीतेश कुमारी को पहला पति प्रताड़ित करता था। बेटी को अपने साथ ही रखने लगे थे। एक साल तक बेटी को मायके में रखा था। करीब चार माह पहले बेटी की शादी राजकुमार निवासी गढ़वाला पिलुआ के साथ कराई थी। यह भी बेटी को प्रताड़ित करता था। मां ने बताया कि कॉल करके बेटी ससुरालीजनों के उत्पीड़न की जानकारी देती थी। एसएसआई पिलुआ नरेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर नहीं आई है। गले पर कुछ निशान दिख रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।