
“शिक्षा की समस्याओं के समाधान को हो शोध”
एटा। जलेसर, । यूजीसी के पूर्व चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार धीरेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को जलेसर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कहा कि प्रदेश के विश्व विद्यालय, आईटीआई आदि शिक्षा क्षेत्र से जुडे लोगों को शोध करना चाहिए। प्रदेश की शिक्षा से जुड़ी हुई समस्या का समाधान कैसे हो, इसके लिए मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी रहे। यह बातें बुधवार को जलेसर पहुंचे डीपी सिंह ने कहीं।
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सबसे पहले प्रदेश की बेसिक शिक्षा को मजबूत होने की जरुरत है। जब बेसिक शिक्षा अच्छी होगी तो माध्यमिक और उच्च शिक्षा में स्वत की सुधार हो जाएगा। शोध परक शिक्षा होने से बच्चों का भविष्य अच्छा होगा। सरकार का जोर है कि बेसिक शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो। पहले कक्षा 11 के बाद रोजगार परक शिक्षा मिलती थी। नई शिक्षा नीति में कक्षा छह से ध्यान दिया जाने लगा है। नजरिया विकसित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलकूद में भी बच्चों को भाग लेना जरुरी है। इसके भी बहुत सारे लाभ है।