शिक्षकजीवनभर दिखाता है समाज को राह

“शिक्षकजीवनभर दिखाता है समाज को राह”

एटा, । राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नेत्रपाल शर्मा ने नगला पुरविया में आयोजित हुए शिक्षक सम्मान समारोह में कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर्ड नहीं होता। वह हमेशा समाज के उत्थान के लिए काम करता है। बस शिक्षक को अपनी आदतों में सुधार रखना चाहिए। कोई गलत आदत नहीं होनी चाहिए। शिक्षक को हर स्थान पर सम्मान मिलता है।
राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक राम प्रकाश भारद्वाज की पुण्यतिथि एवं विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह बोलते हुए प्राचार्य राजकीय कॉलेज बिंदकी फतेहपुर डा. पीके वार्ष्णेय ने कहा कि शिक्षा आचरण का अवसर है। शिक्षक हमेशा अच्छे से काम करना चाहिए। शिक्षक वह स्थान है जो हमेशा प्रकाश देता है। इसके अलावा पूर्व सांसद कैलाश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी सर एमयू डिग्री कॉलेज के सचिव मोहम्मद उमरसहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज डा. बीएन शर्मा, सचिव केए कॉलेज कासगंज विनय कुमार जैन, सह सचिव के ए कॉलेज कासगंज संतोष माहेश्वरी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोंधित किया।
डा. विष्णु कुमार, डा. मनोज कुमार शर्मा, डा.मीनाक्षी बाजपेई, डा. राकेश गुप्ता, डा. राकेश मधुकर, डा. विक्रांत उपाध्याय, जलगांव महाराष्ट्र से प्रोफेसर हिंदी विभाग डा. अंशुमान वल्लभ मिश्र, डीएन कॉलेज मेरठ से वाणिज्य विभाग डा. शैलेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मिश्र, अरुणा जोहरी, डा. शशि कपूर, डा. शेफाली सुमन, अंजली शर्मा, डा. रत्नेश मिश्रा, डा. सुधीर गुप्ता, डा. मनोज तिवारी, डा.शैलेंद्र कुमार शर्मा, डा. अर्चना चरन, नीरजा यादव, डा.अरुण राजोरिया, डा. मनोज मिश्रा, अश्वनी सिंह संजय शर्मा, गजेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार यादव, कल्पना राठौर, महेश चंद्र त्रिवेदी, रंजना उपाध्याय को मंचासीन पदाधिकारियों की ओर से पटका, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक ने डा. नरेश चंद्र भारद्धाज ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी की। कार्यक्रम का संचालन डा. राकेश मधुकर ने किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks