*क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के बच्चों को बनाया बंधक, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। बागवाला थाने में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चमकरी निवासी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने चाचरमऊ निवासी लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटे व बेटी को बंधक बनाने, बेटे की पिटाई कर चेन तोड़ने का आरोप लगाया है।
क्षत्रिय नेता गजेंद्र सिंह चौहान ने चाचरमऊ के रामेंद्र उर्फ राघवेंद्र, राहुल व अज्ञात पुरुष और महिलाओं पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 2 अक्तूबर को मेरा बेटा शिवाजी चौहान अपनी बहन वर्षा के बीएड के प्रैक्टीकल कराने कार से बागवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसौन महाविद्यालय गया था। वहां से वापस आ रहे थे। इस दौरान हिम्मतपुर गांव के सामने चाचरमऊ मोड़ के पास निर्माणाधीन मकान के पास एक नाबालिग ट्रैक्टर चलाते हुए अचानक सड़क पर आ गया। इससे बेटे ने ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। कहा कि इस तरह ट्रैक्टर चलाते हो, अभी टक्कर हो जाती। वहां मौजूद रामेंद्र व राहुल ने बेटे को पीटना शुरू कर दिया। वहीं उसके गले में पड़ी सोने की जंजीर तोड़ ली। गांव के अन्य लोग आ गए, उन्होंने बच्चों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। कहा कि बेटे ने चचेरे भाई अनुज चौहान व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया। इन लोगों ने मेरे बेटे को छुड़ाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बागवाला थानाध्यक्ष ने विनोद कुमार ने बताया कि मामला मारपीट का है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जांच की जा रही है।