एटा– एसएसपी एटा द्वारा रामलीला आयोजन स्थलों, मां दुर्गा पूजा पंडालों का किया गया निरीक्षण, आयोजक से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।


साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी गण एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में स्थित पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
जनपद भदोही में थाना औराई क्षेत्रांतर्गत दुर्गा पूजा पांडाल में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत आज दिनांक 03.10.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल तथा थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा तथा रामलीला पण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया गया तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व मानक के अनुरूप एवं दिए गये दिशा-निर्देशों के अनुसार पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था व पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजकों सहित सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जनपदीय पुलिस को दिए गए निर्देशों के क्रम में कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति वस्तुओं वाहनों की सघन चेकिंग सहित प्रतिदिन रामलीला आयोजन स्थलों वह मां दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया जाए। साथ ही उनके द्वारा आम जनता से अपील की गई कि पूजा पंडालों में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ ना लेकर जाएं, आरती/पूजा हेतु दीप प्रज्वलन करते समय पूर्ण सावधानी बरतें, पूजा/ दीप प्रज्ज्वलन हेतु निर्धारित स्थान पर ही दीप प्रज्वलित करें। उनके द्वारा आम जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद एटा पुलिस शांति, सौहार्द, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।