
एटा,3अक्टूवर। विश्व हिन्दू परिषद की महिला शाखा दुर्गावाहिनी द्वारा स्थापना दिवस व शस्त्र पूजन कार्यक्रम राखी गेस्ट हाउस आगरा रोड, एटा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मती प्रेमलता वर्मा जी “डेविड “ने की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मातृशक्ति प्रांत संयोजिका हिमाचल सिंह जादौन जी व दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका शशिवाला वार्ष्णेय जी रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मातृशक्ति संयोजिका हिमाचल जी ने कहां कि “फूल नहीं चिंगारी है,हम भारत की नारी।”समाज में कुछ राक्षस रूपी भेडिये नारी को कमजोर समझते हैं ऐसे लोगों से निपटने के लिए नारीयों को सशक्त बनना होगा तभी समाज का उत्थान होगा।
दुर्गावाहिनी की प्रांत संयोजिका शशिवाला वार्ष्णेय जी ने बताया कि दुर्गावाहिनी की स्थापना सन् 1991मे हुई इसकी संस्थापक अध्यक्ष साध्वी ऋतंभरा जी है। दुर्गावाहिनी का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को प्रार्थना सभाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने प्रोत्साहित करना है। दुर्गावाहिनी का वर्ग लगाकर कराटे व शस्त्र चलाना भी सिखाते हैं ताकि स्वावलंबी और आत्म निर्भर वन सके।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री गौरी दुवे ने लव जिहाद को लेकर कहां कि यह भी समाज एक अभिशाप है और इसके लिए हम और आप ही जिम्मेदार है क्योंकि हम अपने बच्चों को लाड प्यार देते हैं कि वह फिर हम लोगों को भी भूल जाते हैं कि यह हमारे मां बाप है। इसी कारण लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है।
अन्त में विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहां कि हम लोग अपने बच्चों को अपने संयुक्त परिवार के साथ रखें ताकि बच्चे संस्कारवान वन सकें और यह तभी संभव है जव हम सव लोग संयुक्त परिवार में एकसाथ रहे क्योंकि अकेले रहने वाले बच्चे मोबाइल में ख्याति प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन ऋचा जौहरी जी जिला सह संयोजिका मातृशक्ति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अर्चना सक्सैना जी ‘ डॉली’ प्रांत उपाध्यक्ष गौरक्षा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका ममता सिंह, सुधाकर गुप्ता जी जिला कार्य अध्यक्ष, प्रभात कुलश्रेष्ठ जी जिलामंत्री, शिवांग गुप्ता जी जिला सह मंत्री, मीनाक्षी वार्ष्णेय जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह राठौर नगर अध्यक्ष, अनुभव गुप्ता जिला सह संयोजक बजरंग दल, सुनील चौहान,विरजू राठौर, मुकेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।